जमशेदपुर, जून 11 -- पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काश्मार गांव के बड़ा राख स्थित सोनाझुरी जंगल में मंगलवार को एक अजगर ने गांव के साधन गोप की बकरी को शिकार बना लिया। यह घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे की है। बताया गया कि साधन गोप का 12 वर्षीय बेटा विष्णु गोप अपने साथी धनंजय गोप, जयदेव गोप, राखाल गोप, मुकुंद गोप और सीताराम गोप के साथ बकरी चराने गया था। सभी बच्चे बकरियों को छोड़कर पेड़ की छांव में बैठकर मोबाइल में व्यस्त थे, तभी एक बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आशंका हुई कि कोई कुत्ता आया है, इसलिए सभी बच्चे आसपास तलाश करने लगे। तभी कुछ दूरी पर एक बच्चे की नजर उस अजगर पर पड़ी, जो एक बकरी को लपेटकर निगलने की कोशिश कर रहा था। बच्चों ने पहले लाठी से मारकर उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। फिर अन्य चरवाहों को बुलाकर ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.