जमशेदपुर, अगस्त 17 -- पटमदा : बांग्ला सावन की संक्रांति के उपलक्ष्य पर रविवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में हर साल की भांति इस साल भी हर्षोल्लास के साथ भक्तों द्वारा सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना की तैयारी देखी जा रही है। पूजा को लेकर पटमदा, बेलटांड़, बोड़ाम, व काटिन बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। पटमदा के बेलटांड़ चौक में लगने वाले साप्ताहिक हाट में भक्तों द्वारा पूजन सामग्रियों के साथ-साथ बलि के लिए बत्तख व बकरे की खरीदारी की गई। यहां बकरा 3 से 10 हजार तो बत्तख 400 से 700 रुपए तक में बिके। पटमदा के गोलकाटा, गोपालपुर, बिड़रा, पटमदा बस्ती, जाल्ला, लावा, बेंझाम, रांगाटांड़, बिरखाम, बांसगढ़, सुंदरपुर, कुमीर, बनकुंचिया, राहेड़डीह तथा बोड़ाम प्रखंड के सुसनी, रूपसान, कुईयानी, लावजोड़ा , माधवपुर समेत अन्य कई गांवों में भक्तों द्...