जमशेदपुर, जुलाई 8 -- पटमदा प्रखंड के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत आगुईडांगरा और पगदा गांव में लगातार बारिश के कारण दो कच्चे मकान ढह गए। इससे दोनों परिवार बेघर हो गए हैं और हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पगदा गांव के टुईलुडांगार टोला में रविवार रात भारी बारिश के कारण मनसाराम हांसदा का कच्चा मिट्टी और फूस का मकान पूरी तरह ढह गया। घटना के वक्त मनसाराम हांसदा और उनकी पत्नी फूलमणि हांसदा घर पर नहीं थे। वे एक शादी समारोह में भाग लेने बाटालुका गांव गए हुए थे। सोमवार सुबह लौटने पर देखा कि पूरा मकान जमींदोज हो चुका है। मनसाराम हांसदा ने बताया कि मकान के साथ अनाज, कपड़े, अलमारी, पलंग और नकद समेत लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उनके पास दूसरा कोई पक्का मकान नहीं है। एक छोटा एस्बेस्टस का मकान है, जिसमें उनके माता-पिता रहते ह...