जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- पूर्वी सिंहभूम के पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के अधिकांश ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अभी भी 2जी नेटवर्क की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके कारण जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) केंद्रों पर ई-पॉस मशीनों के माध्यम से राशन वितरण में लगातार बाधाएं उत्पन्न होती हैं और लाभुकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। हाल ही में राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 2जी ई-पॉस मशीनों को बदलकर 4जी वाई-फाई युक्त नई मशीनें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर और सुगमता से अनाज का वितरण किया जा सके। पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपकर पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के सभी राशन दुकानों में प्राथमिकता के आधार पर नई ई-पॉस मशीनें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

हिंदी ...