जमशेदपुर, अगस्त 4 -- पटमदा: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सोमवार की सुबह हुए निधन के बाद दोपहर करीब 12 बजे प्राचार्य अरुण कुमार की अध्यक्षता में पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए समस्त शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखा। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस दुख को सहन करने की शक्ति उनके परिवार के सदस्यों को दें। प्राचार्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद तथा झारखंड राज्य के लिए अग्रिम पंक्ति के मसीहा दिशोम गुरू शिबू सोरेन आज हमारे बीच नहीं रहे। आपने पूरा जीवन काल झारखंडी मानुष को राज्य तथा देश की मुख्यधारा में लाने के लिए लड़ाई लड़ी। झारखंड की जनता सदैव आपका ऋणी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...