जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता 23 नवंबर से शुरू होगी। प्रत्येक प्रखंड से खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे। पटमदा प्रखंड की टीम, जो एक बार चैंपियन रह चुकी है, ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट में मजबूत भागीदारी और जीत के लिए एसोसिएशन के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बेसरा के नेतृत्व में 20 नवंबर को एसएस प्लस टू हाइस्कूल मैदान में खिलाड़ियों का चयन होगा। बेसरा ने बताया कि चयन ट्रायल के बाद पूरा किया जाएगा। क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों से अपील है कि वे गुरुवार सुबह 9 बजे मैदान में पहुंचे ताकि मजबूत टीम बनाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...