जमशेदपुर, जनवरी 29 -- पटमदा प्रखंड के लावा गांव स्थित भूमिज मुंडा श्मसान मैदान में स्वतंत्र भारत के प्रथम विधायक निताई सिंह की स्मृति में 19वां दो दिवसीय फुटबॉल व खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। इसका आयोजन श्मसान रक्षा समिति लावा की ओर से किया गया। पारंपरिक लाया मनोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टॉस के माध्यम से विजेता बनी बेड़ादा फुटबॉल टीम को साढ़े 10 हजार, उप विजेता पाकोटोड़ा टीम को साढ़े 8 हजार, सेमीफाइनल में पराजित दलों झुंझका व जोड़सा टीम को 6-6 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बालक-बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें तीरंदाजी, स्लो साइकिल, बम्बिंग द सिटी, गोली चम्मच, इन-आउट, सामान्य ज्ञान, बैलून फोड़, ...