जमशेदपुर, जून 3 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत जामडीह गांव में डायरिया से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए सोमवार को पटमदा सीएचसी की ओर से दूसरी बार स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व इस गांव में डायरिया से 9 लोग बीमार हुए थे, जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम और सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को आयोजित शिविर में 50 लोगों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं। मौके पर आईडीएसपी पदाधिकारी डॉ. असद, पटमदा सीएचसी प्रभारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा, पंकज मल्लिक, ज्योत्सना महतो और कार्तिक महतो मौजूद थे। पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू भी गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम ने दवा वितरण के साथ-साथ ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ रखने और ...