जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- कमलपुर थाना क्षेत्र के ओड़िया-चिरूडीह गांव के 8 नामजद समेत करीब 30 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते हैं कि चिरूडीह स्थित आदिल खान की पत्थर खदान में वाहनों के आने-जाने के लिए बनाई गई सड़क को 9 अप्रैल से ग्रामीणों ने बंद करा दिया है, जिससे खदान का काम बंद हो गया है। इससे स्थानीय मजदूरों के साथ व्यवसायी को भी काफी नुकसान होने की बात बताई गई है। खदान के मैनेजर मोहम्मद इरफान के बयान पर शनिवार को कमलपुर थाने में हेमंत महतो, सागर महतो समेत 8 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ 2 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर काम बंद करा देने की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। शिकायत में मैनेजर ने पुलिस को बताया कि चिरूडीह गांव के कुछ लोगों द्वारा माइंस चलाने के एवज में माइंस संचालक आदिल खान से 2 लाख क...