जमशेदपुर, मई 7 -- पटमदा प्रखंड की बनकुंचिया पंचायत अंतर्गत इंदाटांड़ा गांव में सोलर संचालित जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है। इससे गांव के 55 परिवारों की महिलाएं प्रतिदिन लगभग आधा किलोमीटर दूर नामो टोला से पानी लाने को मजबूर हैं। स्थानीय मुखिया और पटमदा बीडीओ को इस समस्या की जानकारी दिए जाने के बावजूद अब तक मरम्मत की कोई पहल नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। गांव के कार्तिक महतो, भीम सिंह और संजय महतो ने बताया कि जलमीनार बंद होने से 55 परिवारों को भारी कठिनाई हो रही है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में महिलाएं कुएं और चापाकल से पानी लाकर अपने परिवार की प्यास बुझा रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जलमीनार की मरम्मत शीघ्र कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...