जमशेदपुर, जनवरी 8 -- पटमदा की ठनठनी घाटी से अवैध पत्थर खनन एवं परिवहन के आरोप में पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना ला रही टीम पर बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। टीम में शामिल चौकीदार सनातन सिंह व सुरेश हांसदा के साथ मारपीट करते हुए हमलावर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। इस दौरान चालक के अलावा 2 मजदूर भी फरार हो गए। ट्रैक्टर के पीछे-पीछे चल रहे नेतृत्वकर्ता पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के साथ दुर्व्यवहार एवं धक्का-मुक्की की गई। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पटमदा पुलिस को देखकर सभी लोग भाग निकले। दोबारा खनन स्थल के पास पुलिस के साथ अंचलाधिकारी ने सघन छापेमारी की तो ट्रैक्टर या अन्य लोगों के बारे में पता नहीं चला। अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर चालक का मोबाइल जब्त कर लिया है। यह घटना टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बामनी गांव के पास हुई। ...