जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- पटमदा: शुक्रवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत डांगडुंग के ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कल्याण विभाग से स्वीकृत चिरुघुटु जाहेर स्थल के अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग की है। बारहा दिशोम जाहेर कमेटी डांगडुंग के अध्यक्ष जयपाल मुर्मू के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों की लागत से बने जाहेर स्थल में पार्ट 2 बहुद्देशीय भवन में ठेकेदार द्वारा बिना काम पूरा किए ही ग्राम प्रधान को हैंडओवर कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार 11 खिड़कियों में ग्रिल नहीं है, चेंजिंग रूम में 2 दरवाजा नहीं, सोलर प्लेट लगा है लेकिन लाइट नहीं एवं बाथरूम में पानी टंकी नहीं लगा है। ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद एवं जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी से भी की है और अधूरे कार्य को पूरा क...