बदायूं, फरवरी 25 -- पटपरागंज के सत्याग्रही उझानी पालिका को पटपरागंज में कूड़ा डालने से रोकेंगे। सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार 25 फरवरी को सत्याग्रही उझानी नगर पालिका की कूड़ा गाड़ियों को रोकेंगे। सत्याग्रही कूड़ा गाड़ियों को एक घंटे रोककर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। यदि भाजपा सरकार कूड़ा डालने पर रोक नहीं लगाएगी तो आने वाले दिनों में सत्याग्रही कूड़ा डालने को पूरी तौर पर रोक देंगे। कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने कहा कि पिछले 11 दिनों से ग्रामीण शांतिपूर्ण सत्याग्रह चला रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार और प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है। अजीत यादव ने कहा कि उझानी नगर पालिका के नाले के पानी से नरऊ समेत मलिकपुर, अचौरा, मीलाल नगला गांवों की हजारों बीघा जमीन डूब गई हैं। जिसका किसानों को मुआवजा दिया जाय...