शामली, जून 2 -- पटनीप्रतापुर मे प्राथमिक विद्यालय लक्षमणपुरा मे विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत वैज्ञानिक किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान फुल कुमार ने की। रविवार को पटनी परतापुर के प्राथमिक विद्यालय में वकसित कृषि संकल्प अभियान के अतर्गतकृ वैज्ञानिक किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान फूल कुमार ने की, कृषि अभियांत्रिक वैज्ञानिक डा साकिब परवेज ने जुताई से लेकर कटाई तक यंत्रीकरण के बारे मे बताया कि मोल्डबोर्ड हल, डिस्क हल, डिस्क हल, छेनी हल, रोटरी टिलर, सुपर सीडर, सबसॉइलर्स और रिपर्स के रखरखाव, प्रयोगशाला से किसान के खेत तक के प्रयोग को साझा किया। सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जयदेव उपाध्याय ने बताया कि मक्के की खेती शामली में एक महत्वपूर्ण कृषि गतिविधि है...