पटना, अगस्त 8 -- बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिस ईपिक नंबर को दिखा कर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने का दावा किया था। उस ईपिक नंबर- RAB2916120 को पटना के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने फर्जी बताया है और अपराध करार दिया है। 16 अगस्त शाम 5 बजे क फर्जी वोटर आईडी जमा करने का आदेश दिया है। #SIR@CEOBihar @SpokespersonECI @ECISVEEP @yadavtejashwi pic.twitter.com/yhcJMxPpL1— District Administration Patna (@dm_patna) August 8, 2025 पटना के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी यादव को भेजे गए नोटिस में कहा कि जांच में पाया गया है कि आपना नाम मतदान केंद्र संख्या- 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन क्रंमाक-416 पर ईपिक संख्या-RAB0456228 से अंकित है। 2015 और 2020 के नामांकन पत्र में दायर शपथ पत...