जमशेदपुर, मार्च 6 -- जमशेदपुर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्टेशन से पटना के लिए 11 मार्च मंगलवार को होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी। हालांकि, होली स्पेशल ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी लेकिन बिहार निवासी ओडिशा के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी क्योंकि राउरकेला से हटिया, रांची, गोमोह होकर गया के रास्ते पटना से अपडाउन करेगी। इधर, होली को लेकर संतरागाछी स्टेशन से दरभंगा के लिए 12 मार्च की शाम स्पेशल ट्रेन खुलने वाली है। इससे पश्चिम बंगाल स्थित विभिन्न स्टेशनों से बिहार जाने वालों को सहूलियत होगी। दूसरी ओर, चक्रधरपुर मंडल भी होली में टाटानगर से बिहार मार्ग में होली स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए ट्रेनों की वेटिंग पर नजर रख रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...