देवघर, दिसम्बर 30 -- जसीडीह। जसीडीह-झाझा रेलखंड अंतर्गत लाहाबन एवं सिमुलतला के बीच मालगाड़ी के डिरेल हो जाने से उत्पन्न ट्रैक अवरोध के कारण पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन तीसरे दिन भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है। शनिवार देर रात हुई इस घटना का असर मंगलवार शाम तक बना रहा। जिससे इस खंड से झाझा-जसीडीह से गुजरने वाली नियमित लगभग 50 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। अप एवं डाउन दिशा की लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ लोकल मेमू सेवाएं भी बाधित हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार 30 दिसंबर 2025 से 63565 जसीडीह-झाझा मेमू तथा 63573 जसीडीह-किऊल मेमू को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 29 दिसंबर को चलने वाल...