देवघर, फरवरी 12 -- जसीडीह प्रतिनिधि भारतीय रेलवे ने हावड़ा पटना रेलखंड पर यात्रियों को जल्द ही 16 कोच वाली संस्करण वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। 13 फरवरी से संचालित करने की घोषणा की गई है। भारतीय रेलवे ने इस उन्नत सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। पटना से हावड़ा के बीच अब 16 बोगी की वंदे भारत चलाने की रेलवे ने घोषणा कर दी है। रेल मंडल के हवाले बताया गया कि 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोच वाली ट्रेन का 13 फरवरी से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन मौजूदा 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में अधिक यात्रियों को समायोजित करने में सक्षम होगी। नई 16 कोच वाली ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें...