बिहारशरीफ, मई 17 -- पटना हाई कोर्ट के न्यायधीश ने हिलसा के मंदिरों में की पूजा शहर सूर्य मंदिर व बाबा अभयनाथ धाम में की पूजा-अर्चना हिलसा, निज प्रतिनिधि। पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार सिन्हा शनिवार को हिलसा सूर्य मंदिर व बाबा अभयनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि व मानव कल्याण की कामना की। सूर्य मंदिर मन्दिर के पुजारी दिलीप पाण्डेय व बाबा अभयनाथ धाम के पुजारी विवेकानंद पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना व आरती करायी गयी। इस दौरान उन्होंने मन्दिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली और मन्दिर की प्रसंसा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में ही नहीं, देश का यह मन्दिर अपने आप में अद्भुत और अलौकिक है। पुजारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि सूर्य मंदिर की महिमा द्वापर युग से चला आ रहा है और जो भी श्रद्धापूर्वक पूजा...