वरीय संवाददाता, मई 9 -- पटना हाई कोर्ट स्थित एक कार्यालय में गुरुवार को आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। दफ्तर में रखे एक कंप्यूटर के ज्यादा गर्म हो जाने से यह हादसा हुआ। आग की चपेट में आने से टेबल पर रखी एक दर्जन फाइलें जल गईं। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय पर कार्रवाई होने से बचाव हो गया। आग ज्यादा नहीं फैल पाई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के भूतल स्थित प्री रोड सेक्शन कार्यालय में गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी थी। दरवाजा बाहर से बंद था। कार्यालय से धुआं निकलता देख वहां के कर्मी ने सूचना दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को दी। यह भी पढ़ें- पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस की एस-2 बोगी में भड़की आग; सामान लेकर भागे यात्री सूचना मिलते ही वहां ख...