पटना, मई 12 -- पटना हाईकोर्ट में दो लाख लेकर फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के घर से फर्जी नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र समेत कई अन्य कागजात मिले हैं। पुलिस दो वर्ष से उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी कई लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है। पुलिस आवश्क जांच और कार्रवाई कर रही है। गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी के सगुनी गांव निवासी सुभाष चंद्रा उर्फ सुभाष चंद्रवंशी उर्फ सुभाषचंद्र बोस उर्फ गार्ड साहब पर दो वर्ष पूर्व पटना हाईकोर्ट में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर दो युवकों की नौकरी लगाने का आरोप है। इसके एवज में उसने दो-दो लाख रुपये लिए थे। रुपए लेकर वह फरार हो गया था। हाईकोर्ट में फर्जी आईडी कार्ड से चिंटू कुमार और श्रवण कुमार पक...