नई दिल्ली, मार्च 2 -- पावरग्रिड पटना उच्च न्यायालय ने मजदूर ग्रुप-सी के 171 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 है।मजदूर ग्रुप-सी, कुल पद :171(वर्ग के अनुसार रिक्तियां) - सामान्य वर्ग, पद : 74 - अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 31 - अनुसूचित जाति, पद : 27 - अनुसूचित जनजाति, पद : 02 - पिछड़ा वर्ग, पद : 20 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद : 17 योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास या 12वीं पास निर्धारित है। साइकिल चलाने आती हो। वेतन : 30000 -120000 रुपये। आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष। ...