पटना, सितम्बर 21 -- पटना हाईकोर्ट के पहले दलित मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति पवनकुमार भीमप्पा बजंत्रि ने रविवार को शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने उन्हें पटना हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यंमत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पटना हाईकोर्ट के लगभग सभी जजों के अलावा मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, महाधिवक्ता पीके शाही, हाईकोर्ट के अधिवक्तागण और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। पवन कुमार बजंत्रि27 अगस्त, 2025 से पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी न्यायाधीश के तौर पर अपना दायित्व संभाल रहे थे। दरअसल तत्कालीन मु्ख्य न्यायाधीस जस्टिस बिपुल एम. पंचोली के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने के बाद से यह रिक्त हो गय...