नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, नगर संवाददाता समाहरणालय सभाकक्ष, नवादा में अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने की। बैठक में उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इसके दावा-आपत्ति दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। दावे-आपत्तियों के निष्पादन एवं पूरक सूची के मुद्रण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025 तथा अंतिम निर्वाचक सूची प्रकाशन की तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 25 नवंबर से 10 दिसंबर के मध्...