हाजीपुर, जनवरी 16 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर-लालगंज सड़क पर सदर थाना क्षेत्र के अस्तीपुर के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार टेंपों और कार में टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो पर सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद टेंपों और कार चालक दोनों मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस और सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत व्यक्ति पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र लक्षमिनिया गली वार्ड नंबर 01 निवासी स्व. रघु साह के 65 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ साह थे। बताया गया कि विश्वनाथ साह अपने घर से सुबह हरौली स्थित बुढ़िया माई की पूजा अर्चना के लिए निकले थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ साह अपने लक्ष...