हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 17 -- सालेपुर से राजगीर टू लेन पथ का फोरलेन के रूप में चौड़ीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नालंदा जिला अन्तर्गत प्रस्तावित सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोरलेन पथ निर्माण के एलायनमेंट का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क से पटना से राजगीर जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित पथ के एलायनमेंट में पड़ने वाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड पथ बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सालेपुर मोड़ के निरीक्षण के पश्चात चौहान मोड़, बेलदारीपर, नूरसराय में भी स्थल निरीक्षण किया। इसके पहले सीएम ने सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा पथ का निरीक्षण किया। यह पथ एसएच 78 के बिहटा-सरमेरा पथ से प्रारंभ होकर सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा ह...