पटना, दिसम्बर 30 -- नये साल में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) पटना से राजगीर और ककोलत (नवादा) के लिए नई बस सेवा शुरू करेगा। इन रूटों पर एक-एक डीजल आधारित बसों का संचालन होगा, जो 40 सीटर क्षमता वाली होंगी और रोजाना चलेंगी। इससे पटना और आसपास के जिलों से राजगीर और ककोलत जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। राजगीर बौद्ध और जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जबकि ककोलत अपनी खूबसूरत जलप्रपात के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, बिहारशरीफ में महिलाओं के लिए विशेष दो नई सीएनजी आधारित पिंक बसों की शुरुआत होगी। 1 जनवरी को परिवहन सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में 100 पिंक बसें चल रही हैं। पिंक बसों को प...