मुख्य संवाददाता, अप्रैल 26 -- एक मई से पटना सहित देश के कई शहरों से दुबई, दमाम, यूएसए और यूके सहित कई देशों में आने-जाने का हवाई किराया 12% तक बढ़ सकता है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों से भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों को मार्ग बदलकर उड़ान भरना पड़ रहा है। इससे दुबई व अन्य विदेशी महानगरों की यात्रा की अवधि बढ़ गई है। बदले यातायात मार्ग से दिल्ली से विदेशों के लिए उड़ान भरने वाले डेढ़ से ढाई घंटे तक का समय लग रहा है। फिलहाल विमानन कंपनियों ने मार्ग बदलने के बावजूद बढ़े खर्चें से यात्रियों को राहत दी है, लेकिन एक मई से किराया बढ़ाने की तैयारी है। दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य शहरों से लंदन जाने वाले विमान गुजरात के मोरबी से ऊपर से होकर गुजर रहे हैं। विमानन कंपनियों ने ओमान की खाड़ी की ओर से वैकल्पिक यातायात मार्ग तय किया है। इ...