नई दिल्ली, अगस्त 11 -- सड़क मार्ग से साढ़े तीन घंटे में पटना पहुंचने की योजना पर काम कर रही राज्य सरकार रेल नेटवर्क को भी दुरुस्त करने में जुट गई है। राज्य सरकार ने कार्ययोजना बनाई है कि पटना से बिहार के प्रमुख शहरों के बीच सुपर फास्ट ट्रेन सेवा शुरू हो, ताकि लोग कम समय में आ-जा सकें। इसके लिए सरकार के शीर्ष स्तर पर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को जल्द ही प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान न केवल नेशनल हाईवे बल्कि रेल परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। इसका मकसद बिहार के लोगों को सहज सम्पर्कता सुविधा उपलब्ध कराना है। मुख्य सचिव ने रेलवे और सड़क परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित जिलों क...