हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 31 -- Patna Prayagraj Bus: बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए नई बस शुरू की गई है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले बिहार के श्रद्धालुओं को इससे सुविधा होगी। परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार 31 जनवरी से यह बस सेवा प्रारंभ की गई। यह बस पटना और प्रयागराज दोनों जगहों से रात के समय खुलेगी और अगले दिन अहले सुबह अपने गंतव्य को पहुंचेगी। बस का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के द्वारा किया जाएगा। पटना से प्रयागराज का किराया 550 रुपये प्रति यात्री होगा। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए पटना से प्रयागराज के लिए दो नई बसें चलाई गई हैं। ये नॉन एसी बस हैं। इन परिचालन से पटना और प्र...