सुपौल, अगस्त 27 -- सरायगढ़ निज संवाददाता एनएच 27 पर वश्विकर्मा चौक भपटियाही के पास मंगलवार को सुबह करीब चार बजे मे शताब्दी टूर एंड ट्रेवल्स बस नंबर बीआर06पीसी/8992 पटना से पूर्णिया जाने के क्रम में एनएच 27 के साइड में खड़ी एक ट्रक में ठोकर मार देने से करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बस खलासी वैशाली जिला के थाना भगवानपुर वार्ड नंबर 5 निवासी 30 वर्षीय नंदू कुमार साह भी घायल हो गया। जिसे पुलिस प्रशासन की मदद से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉ लक्ष्मीकांत राय गंभीर रूप से घायल बस के खलासी नंदू कुमार साह का इलाज किया। वही घटना में घायल अन्य यात्री सिमराही रेफरल अस्पताल और अन्य जगहों के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अररिया जिला के अनिल सिंह और उसके पत्नी को काफी चोटे आई। उन्होंने बताया कि बस चालक को नींद आ जाने के कारण...