वरीय संवाददाता, अगस्त 8 -- बिहार की राजधानी पटना से सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया होते हुए जोगबनी तक जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इस रूट पर लंबे समय से मांगी जाने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अपडेट दिया है। पटना से जोगबनी (अररिया) तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से कोसी और सीमांचल के क्षेत्रों का राजधानी आने में सुविधा होगी। रेल मंत्री ने जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए पटना तक प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिबिलिटी की जांच का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने दी है। पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सीमांचल के लोगों की कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही ह...