पटना, जनवरी 19 -- पूर्व मंत्री और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा मंगलवार को होगी। इस पल का गवाह बनने के लिए राज्यभर से कई नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। समूह बनाकर यहां से समर्थक ट्रेन और विमान से दिल्ली पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि श्री नवीन को 14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। तभी से यह तय माना जा रहा था कि वे अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। पटना के विधायक का पार्टी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने की खुशी राज्यभर के नेताओं-कार्यकर्ताओं को है। इधर, पटना में भी जश्न मनाने की तैयारी है। पार्टी के नेता-कार्यकर्ता बड़ी मात्रा में लड्डू का ऑर्डर किए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...