गिरडीह, जून 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे अंतर्गत गोपालडीह मोड़ के निकट शनिवार सुबह हुई सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई है। एक की मौत घटनास्थल पर जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई है। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना के विरोध में एवं मुआवजे की मांग को लेकर 45 मिनट तक सड़क को जाम रखा गया। सहयोग राशि मिलने के बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है। घायलों का प्राथमिक इलाज डुमरी के एक अस्पताल में किया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मरीज को छोड़कर पटना से दुर्गापुर वापस लौट रही एंबुलेंस ने गोपालडीह मोड़ के निकट एक ऑटो को टक्कर मार दी ऑटो में सवारी भरी हुई थी। इससे ऑटो सवार बेको टांड़ पर निवासी म...