मुख्य संवाददाता, मार्च 4 -- पटना एयरपोर्ट पर मार्च में विमानों की आवाजाही की नई समय सारणी जारी हो गई है। नए शेड्यूल में पटना से देवघर की उड़ान शामिल नहीं है। नई समय सारणी के अनुसार 86 विमान हर दिन आवाजाही करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर सुबह सात बजकर दस मिनट पर पहला विमान उतरेगा, जबकि आखिरी विमान रात 10.45 बजे आएगा। यह विमान रात के 11.25 बजे बेंगलुरू के लिए उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट से रात दस बजकर 40 मिनट पर दिल्ली जाने के लिए आखिरी उड़ान उपलब्ध होगी। पिछली समय सारणी में 78 विमानों की आवाजाही की सूची जारी की गई थी। इस लिहाज से आठ विमान नए होंगे। पटना में पहला विमान इंडिगो का सुबह 7.10 बजे कोलकाता से पहुंचेगा। पहली उड़ान कोलकाता की सुबह 7.30 बजे होगी। नई सूची में भी कुल चार विमानन कंपनियों की उड़ानें शामिल है। इनमें इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया और ...