मुंगेर, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा लड़ रहे निवर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 164-तारापुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। उनकी पढ़ाई को लेकर बार बार सियासी बहस होती रहती है। जान लेते हैं कि उन्होंने अपने शपथ पत्र में पढ़ाई और संपत्ति को लेकर क्या खुलासा किया है। जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अक्सर सम्राट चौधरी शिक्षा पर सवाल उठाते हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सम्राट चौधरी पोस्ट ग्रेजुएट हैं। पीएफसी कामराज विश्वविद्यालय ने उन्हें डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। नामांकन के लिए दाखिल हलफनामा के अनुसार सम्राट चौधरी के पास करीब 99 लाख रुपए की चल संपत्ति और करोड़ों की अचल संपत्ति है, जो उन्हें विरासत में मिली है। उनकी पत्नी कुमारी ममता को करीब 27 लाख 89 हजार रुपए की चल संपत्ति है और करीब 65.5 लाख क...