पटना, अगस्त 9 -- Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून फिर से पूरी तरह सक्रिय मोड में नजर आ रहा है। राजधानी पटना से लेकर किशनगंज तक झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार 9 अगस्त को राज्यभर में आंधी-ठनका के साथ झमाझम बरसात होने के आसार जताए हैं। कहीं मौसम का येलो अलर्ट, कहीं ऑरेंज तो कहीं पर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तर एवं पूर्वी बिहार और कोसी-सीमांचल में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, दक्षिण बिहार में मॉनसून संबंधी गतिविधियां थोड़ी कम रहेंगी। मौसम विभाग ने पटना जिले में आधी रात को रेड अलर्ट जारी कर आकाशीय बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी दी। शुक्रवार सुबह वैशाली और सारण (छपरा) जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने को कहा गया है। यह भी पढ़ें- बिहार में बेरहम हुई गंगा नदी की बाढ़, ...