एक संवाददाता, जनवरी 30 -- बिहार के पटना से किशनगंजा जा रही एक बस का पूर्णिया जिले में गुरुवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। बायसी थाना क्षेत्र के दिग्गी पुल के समीप सुबह 7 बजे के करीब बस एवं दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के अंदर सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बस से निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बायसी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद 14 य...