पटना, जून 2 -- बिहार की राजधानी पटना से एक साथ 4 लड़कियां गायब हो गई हैं। चार लड़कियों के गायब होने से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना पटना से सटे फतुहा की है। फतुहा में पचरुखिया थाने के रामचन्द्र नगर परसा गांव से एक साथ चार नाबालिग सहेलियों के शनिवार की दोपहर लापता होने का मामला सामने आया है। काफी खोजबीन के बाद भी जब परिजनों को उन बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली तो थकहार कर परिजन पचरुखिया थाने पहुंचे। रविवार को उन बच्चियों की गुमशुदगी की लिखित सूचना थाने में दी। परिजनों के अनुसार उन बच्चियों के पास कोई मोबाइल भी नहीं है। सभी के एक साथ लापता हो जाने से सभी के घर में कोहराम मचा है। पचरुखिया थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोरियों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- बिहार के बॉर्डर पर आकर क्यों थम गया मानस...