पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। देश के बांकी राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। पटना में दो केस मिले हैं। इसके बाद पूर्णिया जिला में भी कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। हालांकि, फिलहाल यहां पर आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही है। मगर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि पटना से किट आने के बाद कोविड की जांच शुरू कर दी जायेगी। कोविड टेस्ट के लिए यहां पर जांच मशीन भी है। टेक्निशियन भी उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आक्सीजन प्लांट फंक्शनल है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हरिशंकर मिश्र ने कहा कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज कोविड को लेकर अलर्ट है। यहां आक्सीजन प्लांट सुचारू है। आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। जरूरी उपकरण और स्टाफ भी हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए राज्य से किट मिलते ही जांच भी शुरू कर दी जा...