सुपौल, जून 28 -- बिहार के सुपौल जिले में निर्मली से सटे मधुबनी जिले के भुतहा-झिटकी के पास एनएच-27 पर शनिवार सुबह यात्रियों से भरी स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। राजधानी पटना से अररिया के सिकटी जा रही बस एनएच-27 पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में बस सवार ड्राइवर और खलासी सहित 20 यात्री जख्मी हो गए। एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के कर्मियों की मदद से एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. प्रदीप कुमार एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। इनमें गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सुपौल रेफर कर दिया गया। हादसा मधुबनी जिले के भुतहा-झिटकी के बीच फोरलेन पर शनिवार...