पटना, दिसम्बर 26 -- पटना सहित 21 शहरों की हवा शुक्रवार को प्रदूषित रही। अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और बेतिया में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इन पांच शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक के बीच 200 से अधिक रहा। सबसे प्रदूषित हवा अररिया में रही, जहां एक्यूआई 258 पर पहुंच गया। मोतिहारी और बिहारशरीफ की हवा भी खराब श्रेणी के निकट रही। इन दोनों शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 दर्ज किया गया। शुक्रवार को पटना का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 रहा। पटना सिटी का इलाका खराब श्रेणी की हवा के चपेट में रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 206 दर्ज किया गया। शुक्रवार को राज्य का एक भी शहर स्वच्छ हवा की श्रेणी में नहीं रहा। हवा की सबसे बेहतर गुणवत्ता बक्सर में दर्ज की गई, लेकिन वहां भी गुणवत्ता सूचकांक 84 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 एवं पीएम 10 की मात्रा...