पटना, मई 21 -- सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित लॉज में भोजपुर निवासी एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की दोपहर संदीप छात्रावास में हुई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान भोजपुर के हेमंतपुर निवासी गुप्तेशवर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। जो कि लॉज में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दिन में जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो लॉज में रह रहे छात्रों को शक हुआ। आवाज लगाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला और न ही मोबाइल रिसीव कर रहा था। इसके बाद अनहोनी की आशंका पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि छात्र गमछा के सहारे पंखे से झूल रहा था। घटनास्थल पर ए...