पटना, नवम्बर 3 -- बाइपास थाना क्षेत्र के मरचा गांव में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर नकदी समेत पांच लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित वासुदेव नारायण सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि वह कैंसर पीड़ित हैं। इलाज के लिए अस्पताल आना-जाना लगा रहता है। छठ पूजा के मौके पर बहू और बच्चे गांव गए थे। जब वे लोग वापस लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है और घर में सारा समान बिखरा पड़ा है। घर में घुसकर चोरों ने बक्शा का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाख साठ हजार रुपये नकद, सोने का टॉप, कानबाली, नथिया, चेन, चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती समान चोरी कर ली। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। चोरों की पहचान के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बंद घर से नकदी ...