पटना, दिसम्बर 14 -- बेलगाम ट्रक 11 केवी एरियल बंच केबल को दो टुकड़ों में तोड़ते हुए फरार हो गया। घटना सिटी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के मंगलतालाब पीएसएस के समीप त्रिमूर्ति चौक के पास की है। नतीजतन दो फीडरों से लगभग छह घंटे तक बिजली आपूर्त्ति बंद रही। जिस कारण इन दोनों फीडरों से जुड़े दर्जनों मोहल्लों में बिजली संकट बना रहा। मामले में चौक प्रशाखा (पादरी की हवेली) के सहायक विद्युत अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना शनिवार की अहले सुबह की है। उन्होंने बताया कि मंगलतालाब पीएसएस से बाहर बिजली केबल का एक डिजेन टूट गया था जिससे केबल नीचे आ गया था, जिसे कर्मी दुरुस्त कर रहा था। तभी चौक शिकारपुर की ओर से तेज रफ्तार ओवर लोडेड ट्रक आ रही थी, जिसे कर्मी ने टार्च दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक की रफ्तार औऱ तेज कर दिया और 11 केवी केबल को...