पटना, सितम्बर 16 -- मालसलामी पुलिस ने गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैला रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन कट्टा, तीन गोली, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है। वहीं फरार आलोक के घर से छापेमारी के दौरान एक कट्टा और गोली बरामद हुई है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला, मास्टर कॉलोनी में हाल में जेल से छूटे अभिषेक कुमार अपने साथी आलोक कुमार और महेश कुमार के साथ इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए गोलीबारी कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी कर अभिषेक और महेश गिरफ्तार कर लिया। जबकि आलोक भाग गया। अभिषेक और आलोक के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। कट्टा के साथ बदमाश धराया : बहादुरपुर पुलिस ने हथियार के साथ वायरल वीडियो की जांच में ...