पटना, जनवरी 4 -- चौक थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी स्थित एक गैराज में बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से तीन गोलियां और दो खोखा बरामद हुए हैं। गैराज संचालक मो खुर्शीद आलम उर्फ पिंटू ने बताया कि वह गैराज के पास कर्मी सरफराज के साथ बैठे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और गोलीबारी शुरू कर दी। बदमाशों ने पांच से छह राउंड गोलियां चलाई। वे दौड़कर गैराज के अंदर चले गए। संचालक का कहना है कि दोनों बदमाश ने गमछा से चेहरा ढक रखे थे। उनका मकसद गोलीबारी कर दहशत कायम करना था। गोलीबारी करने के बाद दोनों पटना साहिब स्टेशन की ओर भाग गए। घटनास्थल पर तीन गोलियां व दो खोखा गिरा था। जिसे उठाकर गैराज संचालक ने पुलिस को सौंपा है। घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही है। पुलि...