हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 31 -- राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के नए अधिवक्ता संघ भवन में तीन अभियुक्तों के छिपे होने की सूचना पर शुक्रवार की शाम अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शुक्रवार की देर शाम भवन के ऊपरी तले की खिड़की से लोगों की झांकने की खबर मिलते हैं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आलमगंज पुलिस को दी। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को भी बुलाया गया और भवन को खोल कर छानबीन की गई। पुलिस के आने की भनक लगते हैं तीनों लोग चेंबर में छुप गए। पटना सिटी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एक भूमि विवाद के मामले में शुक्रवार को अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण करने आए थे ।कोर्ट का समय खत्म होने के कारण अधिवक्ता ने उन्हे...