पटना, दिसम्बर 28 -- 24 घंटे की राहत के बाद सूबे के शहर फिर से खराब श्रेणी की हवा की चपेट में आने लगे हैं। रविवार को पटना सिटी की हवा शहर के सभी क्षेत्रों से प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 दर्ज किया गया। दानापुर और गांधी मैदान क्षेत्र में 112, राजवंशीनगर में 90 और समनपुरा में एक्यूआई 104 रहा। मालूम हो कि शनिवार को राज्य का एक भी शहर की हवा खराब श्रेणी में नहीं रही थी। वहीं रविवार को अररिया में फिर से वातावरण में धूल की अधिकता बढ़ी और यहां की हवा 210 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ खराब श्रेणी में आ गई। रविवार को राज्य का एक शहर खराब श्रेणी में, 11 शहर मध्यम श्रेणी में और पांच शहर संतोषजनक श्रेणी में रहे। राज्य का कोई भी शहर स्वच्छ हवा की श्रेणी में नहीं रहा। कुल 17 शहर प्रदूषित हवा के दायरे में रहे। पटना की हवा में मध्यम श्रेणी ...