पटना, जुलाई 8 -- बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्याम मंदिर रोड मारवाड़ी कॉलोनी स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट में सोमवार की दोपहर एक फ्लैट में भीषण आग लग गयी। आग की चपेट में बगल के चार फ्लैट भी आ गए। घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों की तत्परता से फ्लैट से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अपार्टमेंट से आग निकलता देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड व पुलिस को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ्लैट से आग और धुआं निकलता देख अपार्टमेंट में रह रहे लोग आान फानन में अपने फ्लैट से एलपीजी सिलेंडर और सामान निकालने लगे। लोगों ने बताया कि फ्लैट संख्या 304 के एक कमरे से पहले तेज धुआं निकला...